भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी को कुछ न बताओ किसी से कुछ न कहो / शीन काफ़ निज़ाम
Kavita Kosh से
किसी को कुछ न बताओ किसी से कुछ न कहो
सभी से ख़ुद को छुपाओ किसी से कुछ न कहो
घरों में लुट के सफ़र में रहो लुटेरों से
हक़ीक़तों को छुपाओ किसी से कुछ न कहो
सभी की सब से अदावत है और मुहब्बत भी
सभी से हाथ मिलाओ किसी से कुछ न कहो
हरेक हाथ में ख़ंजर है तुम को क्या मतलब
तुम अपनी ख़ैर मनाओ किसी से कुछ न कहो