हम तो एक बार उसके हो जायें।
वो हमारा हुआ, हुआ, न हुआ॥
ढूँढ़ता हूँ मैं हर नफ़स[1] उसको।
एक नफ़स[2] मुझसे जो जुदा न हुआ॥
क्या मिला वहदते-वजूदी से[3]?
बन्दा, बन्दा रहा, खुदा न हुआ॥
बन्दगी में यह किब्रयाई[4] है?
ख़ैर गुज़री कि मैं ख़ुदा न हुआ॥
शब्दार्थ
- ↑ सांस
- ↑ लम्हा
- ↑ एक-ईश्वरवाद से
- ↑ अभिमान